Saturday, 1 July 2017

दूध कब जहर बन जाता है

दूध कब जहर बन जाता है? जरूर जाने


दूध पीने से स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माना जाता है और सौंदर्य के लिए इसके लाभ भी कम नहीं होते हैं। दूध हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन दूध को कुछ भी चीज के साथ खाना आपके लिए नुकसान दायक साबित हो सकता है। जानिए ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में जिसे भूलकर भी दूध के साथ नहीं खाना चाहिए।



मिर्च अगर आप मिर्च मसाले वाले फूड खा रहे हैं तो, इनके साथ दूध या दूध से बनी चीजें अवाइड करें। इन्हें साथ लेने से पेट दर्द, एसिडिटी, गैस और उल्टी की समस्या हो सकती है।



प्याज खाने में प्याज है, तो उसके साथ या बाद में दूध अवाइड करें। इस कंबीनेशन से दाद, खाज, खुजली, एग्जिमा, सोराइसिस, जैसी स्किन प्रॉब्लम हो सकती हैं।



मछली और दूध मछली की तासीर काफी गर्म होती है, जबकि दूध ठंडी तासीर का होता है। इन्हें साथ लेने पर गैस, एलर्जी और त्वचा से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए दूध के साथ ऐसी चीजें कभी भी नहीं खानी चाहिए।



नमकीन या साल्टी फूड दूध के साथ चिप्स, नमकीन जैसे फूड अवाइड करें। नमक के कारण दूध में मौजूद प्रोटीन का पूरा फायदा नहीं मिल पाता। स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम हो सकती है। आयुर्वेद के मुताबिक उल्टे गुणों और मिजाज के खाने लंबे वक्त तक ज्यादा मात्रा में साथ खाए जाएं तो नुकसान पहुंचा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment