अमेरिका और दुबई नहीं, यह एक दम छोटा देश है सबसे अमीर देश
दुनिया के सबसे अमीर देश का नाम क़तर (Qatar) हे, जो पश्चिमी एशिया में स्थित है।
क़तर का क्षेत्रफल 11,568 वर्ग किलोमीटर हे, जो बहुत छोटा है। यह देश तीनो और से समुद्र तट से गिरा हुआ है। क़तर की जनसँख्या 26.76 लाख हे, जिसमे से सिर्फ 16% लोग क़तर के हे, बाकी बचे हुए मे से 25% भारतीय, 10% बांग्लादेशी, 5.6% श्री लंका के, 4.8% पाकिस्तानी और 40% दूसरे देशों के लोग है ।
3 सितम्बर 1971 को क़तर को ब्रिटेन से आजादी मिली थी और अभी क़तर के प्रधानमंत्री "Abdullah bin Nasser bin Khalifa Al Thani" है। क़तर एक इस्लामिक देश है, जहाँ की राष्ट्रीय भाषा "अरेबिक" (Arabic) है।
क़तर के इतने अमीर होने का कारण यह है कि, क़तर में कोई भी बेरोजगार नहीं है, यहाँ तेल भी भरी मात्रा में निकलता है, जिसे दूसरे देशों में बेचा जाता है। क़तर के तीनो ओर समुद्र होने के कारण यहां मछली उत्पाद भी बहुत ज्यादा होता है ।
क़तर के अंदर कुछ कानून हटकर हे, जो इसे बहुत शक्तिशाली बनाते है_
क़तर में किसी को भी इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता, क्योंकि यहां कोई टैक्स नहीं है ।
क़तर में किसी भी धर्म के खिलाफ बोलने पर 7 साल तक की सजा हो सकती है।
क़तर में किसी को भी घुटने से उप्पर तक के छोटे कपडे पहनने की अनुमति नहीं है।
अगर आप बीमार है, तो आपको क़तर में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। क्योंकि यहां पर बीमार लोगो को आने की कोई अनुमति नहीं है।
हाल ही में आयी रिपोर्ट से साबित भी हुआ हे, की क़तर दुनिया की सबसे सुरक्षित और अच्छी जगह हे, रहने करने के लिये।
दुनिया के सबसे अमीर देश का नाम क़तर (Qatar) हे, जो पश्चिमी एशिया में स्थित है।
क़तर का क्षेत्रफल 11,568 वर्ग किलोमीटर हे, जो बहुत छोटा है। यह देश तीनो और से समुद्र तट से गिरा हुआ है। क़तर की जनसँख्या 26.76 लाख हे, जिसमे से सिर्फ 16% लोग क़तर के हे, बाकी बचे हुए मे से 25% भारतीय, 10% बांग्लादेशी, 5.6% श्री लंका के, 4.8% पाकिस्तानी और 40% दूसरे देशों के लोग है ।
3 सितम्बर 1971 को क़तर को ब्रिटेन से आजादी मिली थी और अभी क़तर के प्रधानमंत्री "Abdullah bin Nasser bin Khalifa Al Thani" है। क़तर एक इस्लामिक देश है, जहाँ की राष्ट्रीय भाषा "अरेबिक" (Arabic) है।
क़तर के इतने अमीर होने का कारण यह है कि, क़तर में कोई भी बेरोजगार नहीं है, यहाँ तेल भी भरी मात्रा में निकलता है, जिसे दूसरे देशों में बेचा जाता है। क़तर के तीनो ओर समुद्र होने के कारण यहां मछली उत्पाद भी बहुत ज्यादा होता है ।
क़तर के अंदर कुछ कानून हटकर हे, जो इसे बहुत शक्तिशाली बनाते है_
क़तर में किसी को भी इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता, क्योंकि यहां कोई टैक्स नहीं है ।
क़तर में किसी भी धर्म के खिलाफ बोलने पर 7 साल तक की सजा हो सकती है।
क़तर में किसी को भी घुटने से उप्पर तक के छोटे कपडे पहनने की अनुमति नहीं है।
अगर आप बीमार है, तो आपको क़तर में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। क्योंकि यहां पर बीमार लोगो को आने की कोई अनुमति नहीं है।
हाल ही में आयी रिपोर्ट से साबित भी हुआ हे, की क़तर दुनिया की सबसे सुरक्षित और अच्छी जगह हे, रहने करने के लिये।
No comments:
Post a Comment